जनजीवन ब्यूरो / हरिद्वार । योग गुरु रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया। पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के कारण आचार्य को पहले हरिद्वार स्थित अस्पताल में ले जाया गया था। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में ले जाने को कहा।
एम्स ऋषिकेश ने आचार्य बालकृष्ण को इमर्जेंसी में भर्ती कराने की बात कन्फर्म की है।
तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद आचार्य बालकृष्ण को हरिद्वार के भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। आचार्य बालकृष्ण शुक्रवार दोपहर पतंजलि संस्थान के बहादराबाद के फेज वन स्थित ऑफिस में थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनके स्टाफ में हड़कंप मच गया।
‘आचार्य बालकृष्ण की हालत में हो रहा सुधार’
एम्स ऋषिकेश ने बताया है कि आचार्य बालकृष्ण को इमर्जेंसी में भर्ती किया गया है और उनकी हालत मे सुधार हो रहा है। अस्पताल से जारी बयान के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर, ईसीजी और इको आदि जांच की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। फिलहला वहां क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में उनका इलाज चल रहा है।