जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 35 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। हुड्डा ने इस कमेटी की घोषणा रोहतक की रैली में की थी। 35 सदस्यीय कमेटी हुड्डा और उनके समर्थकों की आगे की राजनीतिक राह के बारे में फैसला करेगी। हुड्डा का कहना है कि कमेटी जो फैसला वह उसका पालन करेंगे। हुड्डा के इस कदम से माना जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस से अलग अपनी राजनीतिक राह की ओर कदम बढ़ा दिया है।
हुड्डा की ओर से इस कमेटी का ऐलान शुक्रवार देर शाम की गई। कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री हर मोहिंदर सिंह चट्ठा होंगे व संयोजक विधायक उदय भान को बनाया गया है। कहा गया है कि कमेटी के सदस्य महारैली में लिए गए संकल्प के मुताबिक प्रदेश से भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी ताकत से तुरंत काम पर जुटेंगे, हरियाणा में लोगों की ऐसी अपनी सरकार बने जो सभी वर्गों के हित में काम करे व प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखे I
बता दें कि रोहतक की महा परिवर्तन रैली में घोषणा की थी आगे की राजनीतिक की दिया तय करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी तय करेगी कि हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस की कमान नहीं सौंपी जाती है तो आगे कांग्रेस में रहना है या अलग पार्टी या मंच बनाकर राजनीति करनी है। इस कमेटी की घोषणा बृहस्पतिवार को किए जाने की चर्चा थी, लेकिन हुड्डा के पंचकूला की विशेष सीबीआइ अदालत में पेशी के कारण उनके समर्थक नेताओं की बैठक नहीं हाे पाने के कारण घोषित नही किया जा सका था।
बताया जाता है कि शुक्रवार को नई दिल्ली में बैठक के बाद इस कमेटी कह घोषणा की गई। अब आने वाले दिनों में कांग्रेस की राजनीति में बड़े घटनाक्रम की संभावना है। कमेटह आगामी समीकरणों पर विचार कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी और इसके बाद हुड्डा अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा करेंगे।
कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री हर मोहिंदर सिंह चट्ठा होंगे व संयोजक विधायक उदय भान होंगे। समिति में धर्मपाल सिंह मालिक पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, फूल चंद मुलाना पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक व पूर्व स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, विधायक व पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक करण सिंह दलाल, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक शजगबीर मालिक, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जयवीर बाल्मिकी,. विधायक शकुंतला खटक, विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक जय तीरथ दहिया,. पूर्व विधायक राव धर्मपाल सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व सांसद शादी लाल बत्रा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व सीपीएस दिल्लू राम बाजीगर,. पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व सांसद रंजीत सिंह, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर, पूर्व सीपीएस शारदा रठौड़,पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा, पूर्व सीपीएस अनिल ठक्कर, डॉ. के वी सिंह, वीरेंद्र मराठा व अनिल शोरेवाला शामिल हैं।