जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव की जाति के बारे में बयान दिया है। बृज किशोर ने कहा, शिव पुराण में उल्लेख है कि भगवान शिव बिंद जाति से थे। जब भगवान कृष्ण ‘ग्वाला’ (चरवाहा) हो सकते हैं, भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, फिर भगवान शिव ‘बिंद’ क्यों नहीं हो सकते।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए बृज किशोर बिंद ने कहा, ‘शिव पुराण के भाग दो, अध्याय 36 के पैरा 4 में लिखा हुआ है कि भगवान शिव बिंद जाति से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा, एमए की कक्षा में भी यह पढ़ाया जाता है इसलिए मैंने सोचा कि समाज के लोगों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भगवान हनुमान की जाति को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। सीएम के इस बयान पर लोगों ने जमकर आलोचना की थी।