जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि दुनिया अब पाकिस्तान की चाल समझ चुकी है। पाकिस्तान सिर्फ माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामले में पाकिस्तान बयानबाजी कर रहा है, भारत में जेहाद करने की बात पाक की तरफ से हो रही है, लेकिन दुनिया अब पाकिस्तान की चाल को समझ चुकी है।
पाकिस्तान की तरफ से यूएन (United Nations) को पत्र लिखने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उनके पत्र पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने की जरूरत मैं नहीं समझता।
जम्मू-कश्मीर में दवा की कमी पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि राज्य में दवाओं की कोई कमी नहीं है, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। एक भी घटना में किसी भी अस्पताल ने दवा या किसी भी डिस्पोजेबल आइटम की कमी की सूचना नहीं है।
रवीश कुमार ने कहा कि कश्मीर के 85 फीसदी थाना क्षेत्रों में दिन के वक्त किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है। एक भी जान नहीं गई, एक भी गोली नहीं चलाई गई। जमीन पर स्थिति में धीरे-धीरे लेकिन सकारात्मक सुधार हुआ है।