जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के कार्यमुक्त होने की इच्छा को स्वीकार कर लिया गया है और उनकी जगह , पीएम मोदी ने पीके सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) को पीएमओ में विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। पीएम मोदी ने उनसे दो सप्ताह के लिए अपना कार्यकाल जारी रखने का अनुरोध किया है।
सरकार के प्रधान प्रवक्ता सीतांशु कार ने कहा कि मोदी ने मिश्रा से दो सप्ताह तक पद पर बने रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री ने विशेष दायित्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
मिश्रा ने कहा, पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेवा करना मेरी खुशकिस्मती रही। इस अवसर के लिए उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। अब मेरे आगे बढ़ने का समय आ गया है।
बता दें कि यूपी काडर के आईएएस नृपेंद्र मिश्रा इससे पहले मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उन्हें तेजतर्रार और ईमानदार अफसर के रूप में जाना जाता है। इसी ईमानदारी की बदौलत उन्हें केंद्र में काम करने का मौका मिला।
नृपेन्द्र मिश्रा को 2014 में प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया। वे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस में सचिव रहे, डिपार्टमेंट ऑफ फर्टिलाइजर्स में भी 2002 से 2004 के बीच सचिव रहे। नृपेन्द्र रिटायर होने के बाद मनमोहन सरकार में 2006 से 2009 के बीच टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के भी चेयरमैन रहे।