जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबादबा इस बार भी कायम रहा, जबकि NSUI एकबार फिर मुंह की खाई है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमा लिया है। जबकि एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत हासिल की है।
आज सुबह से हो रही मतगणना दोपहर करीब 3.30 बजे पूरी हुई जिसके बाद नतीजे घोषित किए गए। एबीवीपी के अक्षित दहिया डूसू के अध्यक्ष, प्रदीप तंवर उपाध्यक्ष, शिवांगी खरवाल संयुक्त सचिव और एनएसयूआई के आशीष लांबा सचिव चुने गए।
छात्र संगठन एनएसयूआई, एबीवीपी और आइसा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में कुल मतदान प्रतिशत 39.9 रहा था। सुबह की पाली में लगभग 40 फीसदी मतदान हुआ, जो बीते साल से काफी कम है। जबकि शाम की पाली के कॉलेजों में मतदान रात 7.30 बजे संपन्न हुआ। देर रात तक शाम की पाली का मतदान प्रतिशत घोषित नहीं किया गया था।
डूसू चुनाव के लिए कुल 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि श्यामलाल इवनिंग कॉलेज में 41 फीसदी, एआरएसडी में 48, देशबंधु में 37.44, भगिनी निवेदिता में 27, वेंकटेश्वर कॉलेज में 32, राजधानी में 43, रामानुजन कॉलेज में 34 और अरबिंदो कॉलेज में लगभग 33.4 फीसदी मतदान हुआ। लॉ फैकल्टी में भी इस बार कम मतदान होने की सूचना है।