जनजीवन ब्यूरो / हावड़ा । बेरोजगारी को लेकर पश्चिम बंगाल में वामपंथी दलों की युवा शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया। वह राज्य में युवाओं के लिए रोजगार की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे थे। इसी दौरान प्रदरश्नकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी बौछार की। प्रदर्शनकारी युवाओं को नौकरी देने की मांग करते हुए राज्य सचिवालय की तरफ बढ़ रहे थे। सूत्रों के अनुसार, माकपा की छात्र एवं युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया।
इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की मांग करते हुए गुरुवार को सिंगूर से रैली निकाली थी।
इस रैली का शुक्रवार की दोपहर को राज्य सचिवालय पर समापन होना था। रैली सिंगूर में उस स्थान से निकाली गई थी जहां टाटा का नैनो कार संयंत्र लगना था लेकिन विरोध के चलते उसे यहां यह परियोजना रद्द करनी पड़ी थी।