ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भाजपा ने सतीश पूनिया को राजस्थान का और संजय जायसवाल को बिहार का कार्यभार सौंपा गया है। राजस्थान में पहले मदनलाल सैनी राज्य के अध्यक्ष पद का पदभार संभाल रहे थे। लेकिन 25 जून को उनके निधन के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था।
प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भाजपा कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है। राजस्थान में आमेर से विधायक सतीश पूनिया के हाथों में प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बिहार का दारोमदार चंपारण से सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को दिया गया है।