जनजीवन ब्यूरो अहमदाबाद/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को बधाई दी है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अनूठे तरीके से तीन भाषाओं में उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी को बर्थडे विश में किसने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ‘
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई संदेश ट्वीट किया, ‘राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर मां भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।’
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, ‘आइए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर इन 3 संकल्पों को लेकर उन्हें उपहार दें: स्वच्छता ही सेवा, जल संचय एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और यह भी संकल्प लें कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे।’
अगले ट्वीट में शाह ने कहा, ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफॉर्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।’
शाह ने शुभकामना संदेश में लिखा, ‘हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।’
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके स्वस्थ, सुखी और लंबे जीवन की कामना की है।’
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया, ‘राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पीएम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करते जाएंगे।’
मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘नमस्कार आदरणीय नरेन्द्रभाई। आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप की देशभक्ति और आपके अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है, ये देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है। भगवान महादेव आप की हर मनोकामना पूरी करें यही मेरी मंगल कामना..आप की बहन लता।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम को बधाई देते हुए कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दुनिया के देशों की कतार में भारत की स्थिति मजबूत बनाने में उनका बड़ा योगदान है। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम को बधाई देते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। न्यू इंडिया का निर्माण करने में आपका नेतृत्व हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस विजन को हासिल करने में हम सभी साथ-साथ काम कर रहे हैं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामना संदेश में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं।’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम को बर्थडे विश देते हुए कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।’
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के सपूत और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को गुजरात की समग्र जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व से राष्ट्र निरंतर नई ऊंचाइयां प्राप्त करे।’