जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद काफी हो हल्ला मचा जिसके बाद अजय कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अजय कुमार के इस फैसले से प्रदेश में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है.
अजय कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर ‘आप’ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ अजय जी हमारे साथ जुड़ रहे हैं, मैं तह-ए-दिल से उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूं.
‘आप’ का दामन थामने के बाद डॉ अजय ने कहा कि हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए. आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति है.