जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी। सीतारमण की घोषणा के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली। दोपहर करीब 2:15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2102.46 अंक यानी 5.83 फीसदी की बढ़त के बाद 38,195.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 627.90 अंक यानी 5.87 फीसदी की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,332.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ये शेयर बाजार में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा डे तेजी है।
दोपहर 1:45 बजे 38,099.64 के स्तर पर था सेंसेक्स
दोपहर करीब 1:45 बजे सेंसेक्स 2006.17 अंक यानी 5.56 फीसदी की बढ़त के बाद 38,099.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 587.25 अंक यानी 5.49 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,292.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
दोपहर 12:20 बजे यह था शेयर बाजार का हाल
दोपहर करीब 12:20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1925.81 अंक यानी 5.34 फीसदी की बढ़त के बाद 38,019.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 560.35 अंक यानी 5.24 फीसदी की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,265.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 11:55 बजे तक 1723.45 अंक उछला था सेंसेक्स
सुबह करीब 11:55 बजे सेंसेक्स 1723.45 अंक यानी 4.77 फीसदी की बढ़त के बाद 37,816.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 491.70 अंक यानी 4.59 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,196.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 11:35 बजे यह था शेयर बाजार का हाल
सुबह करीब 11:35 बजे सेंसेक्स 1558.11 अंक यानी 4.32 फीसदी की बढ़त के बाद 37,651.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 357.85 अंक यानी 3.34 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,062.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
11 बजे यह था शेयर बाजार का हाल
इससे पहले सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 917.01 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के बाद 37,010.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 199.80 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 10,904.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसलिए आया उछाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती कर दी है। कंपनियों के लिए नया कॉर्पोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया गया है और कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज खत्म हो गया है।
बढ़त के साथ खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 48.14 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 36,141.61 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 9.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 10,714.60 के स्तर पर खुला था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो शुक्रवार को टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और गेल के शेयर लाल निशान के साथ खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 119.71 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 36,213.18 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 82.70 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10,787.50 के स्तर पर था।
डॉलर के मुकाबले रुपये में भी बढ़त
अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की वित्तमंत्री की घोषणा से रुपया 66 पैसे उछलकर 70.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें कि रुपये की शुरुआत आज 12 पैसे की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.20 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.32 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 91.55 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 36,472.33 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 33.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के बाद 10,807.40 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर करीब 1:35 बजे सेंसेक्स 405.73 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के बाद 36,158.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 123.30 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10,717.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी सात महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के बाद 36,093.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.90 अंकों की गिरावट के बाद 10,704.80 के स्तर पर बंद हुआ था।