जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : ‘बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्लास्टिक सबसे बड़ी बाधा है। ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने और कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगानी ही होगी।’ बीजेपी दिल्ली प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी एवं गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर के संचालक डॉ. अनिल गोयल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि देश और दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से जो आह्वान किया है, उसे पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना होगा। इसी कड़ी में 26 सितंबर को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में सांसद गौतम गंभीर के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली में एनजीओ, आरडब्ल्यूए के साथ दो हज़ार से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इसके जरिये लोगों से दैनिक जीवन में री-यूज़, रिसायकल और रिड्यूस करने की अपील की जाएगी। साथ ही सभी को कपड़े के थैले भी वितरित किये जाएंगे।