जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । उत्तर भारत के राज्यों में मंगलवार शाम 4.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी इसका असर दिखा। रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर था। अभी कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी कहीं से किसी प्रकार के जानमाल की हानि जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार पुंछ, राजौरी और जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर के उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है।
पाकिस्तान से पास होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले साल 2005 में कुछ ऐसा ही तेज भूकंप आया था। उस वक्त कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था। तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई थी। उस वक्त काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।