जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने आरबीआई ने कहा है कि, ‘सोशल मीडिया पर आरबीआई द्वारा बैंकों पर प्रतिबंध लगाने की खबरें वायरल हो रही हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और बैंक पर प्रतिबंध लगाने की खबरें झूठी हैं।’ मामले की गंभीरता को देखते हुए वित्त सचिव राजीव कुमार को भी सफाई देनी पड़ी।
इसके बाद वित्त सचिव राजीव कुमार ने भी केंद्रीय बैंक द्वारा बैंकों पर प्रतिबंध लगाने वाली बात पर बयान दिया। राजीव कुमार ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कई बैंकों पर प्रतिबंध लगाने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। इन सब खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई किसी सरकारी बैंक पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। बल्कि सरकार पब्लिक सेक्टर बैंक ( PSB ) को बढ़ावा दे रही है और बैंक ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए कदम भी उठा रही है।’
आरबीआई ने कहा है कि, ‘सोशल मीडिया पर आरबीआई द्वारा बैंकों पर प्रतिबंध लगाने की खबरें वायरल हो रही हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और बैंक पर प्रतिबंध लगाने की खबरें झूठी हैं।’
आरबीआई ने छह महीने के लिए पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलने लगी हैं कि आरबीआई जल्द ही कुछ और बैंकों पर भी प्रतिबंध लगाने वाला है और प्रतिबंध के बाद ग्राहक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इस पर अपनी तरफ से बयान दिया है।