जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसलिए राजनीतिक नाटक भी शुरु हो गया है। मुंबई में शुक्रवार को शासन-प्रशासन एनसीपी बॉस शरद पवार के एक ऐलान से भयभीत हैं। शहर के 7 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। पवार ने आज मुंबई में ईडी दफ्तर में पेश होने का ऐलान किया है। बिना बुलाए यानी बिना किसी समन के पवार शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। दूसरी तरफ, ईडी उनसे अभी पूछताछ ही नहीं चाहती। सूत्रों के मुताबिक, को-ऑपरेटिव बैंक में कथित घोटाले और गड़बड़ियों के बाकी सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही ईडी पवार को तलब करना चाहती है।
पुलिस ने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर जाने के तय कार्यक्रम के मद्देनजर बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार रात कहा कि संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए, कार्यालय के बाहर धारा 144 लगाई गई। वहीं, मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर उन थाना क्षेत्रों की जानकारी दी गई जहां आज निषेधाज्ञा लागू रहेगी। निषेधाज्ञा के मद्देनजर मुंबईवासियों को इन इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए।
इन थाना क्षेत्रों में धारा 144
पुलिस ने बताया कि मुंबई के सात थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी। ट्वीट में कहा गया है, ‘डियर मुंबईकर्स! कृपया ध्यान में रखें कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू है। 1. कोलाबा थाना, 2. कफे परेड थाना, 3. मरीन ड्राइव थाना, 4. आजाद मैदान थाना, 5. डोंगरी थाना, 6. जेजे मार्ग थान, 7. एमआरए थाना।’
विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार शुक्रवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर जाने वाले हैं। उन पर महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले में मनी लांड्रिंग का आरोप है। हालांकि ईडी ने अबतक उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है, इसके बावजूद पवार शुक्रवार को दोपहर दो बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले शरद पवार के घर पर और एनसीपी कार्यालय में मुंबई पुलिस पहुंची हुई है। इसको लेकर बलार्ड पियर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है।
-शिवसेना नेता संजय राउत अपनी धुर विरोधी पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के समर्थन में उतरे हैं। मनी लांड्रिंग के आरोपों से घिरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बारे में उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोपों पर लोग विश्वास नहीं रखते। राउत ने कहा कि जिस तरह से उनका नाम इस मामले में आया है, उसे लोग स्वीकार नहीं करेंगे। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि आज एक बड़ा इवेंट होने वाला है। हम अलग पार्टी के हैं, वे अलग पार्टी के हैं। फिर भी उनपर जो आरोप लगे हैं उसपर विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो टाइमिंग है, वह भी सोचने वाली है।
-संजय राउत ने पवार को भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में नाम दर्ज किया है, उस बैंक में शरद पवार किसी भी पद पर नहीं रहे हैं। शिकायतकर्ता ने भी कहा है कि उन्होंने शरद पवार का कहीं भी नाम नहीं दिया था। अन्ना हजारे भी उन्हें क्लीन चिट दे चुके हैं। ईडी उनके साथ ठीक नहीं कर रही है।
-राहुल गांधी बोले- चुनाव से पहले कार्रवाई में अवसरवाद की बू
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रतिशोध के तहत कारवाई करने वाली सरकार शरद पवार को निशाना बना रही है। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि शरद पवार जी प्रतिशोध वाली सरकार के निशाने पर आए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले की जा रही है। इससे अवसरवाद की बू आती है।