जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दोनों साथ साथ लड़ेंगे। साथ ही इस बात की घोषणा जल्द ही कर जाएगी।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। हमने पहले ही गठबंधन पर फैसला कर लिया है। अब सिर्फ इतना है कि हम सीटों की संख्या पर काम कर रहे हैं।
इससे पहले आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर नहीं बन पा रही सहमति के बीच एक अहम बैठक बुलाई थीं। माना जा रहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से बुलाई गई शीर्ष नेताओं की इस बैठक में शिवसेना 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन का भविष्य तय कर सकती है।
फिलहाल सीधेतौर पर शिवसेना के किसी भी पदाधिकारी ने यह बात नहीं कही है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के साथ गठबंधन की वार्ता फेल होने की स्थिति में शिवसेना राज्य में सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई है।