जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता भेजा है। लेकिन मनमोहन सिंह पाक निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि सिंह के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है क्योंकि वह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहते हुए भी कभी इस पड़ोसी देश नहीं गए। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनका देश मनमोहन सिंह को औपचारिक निमंत्रण भेजेगा। बता दें कि भारतीय तीर्थयात्रियों को लिए 9 नवंबर को कॉरिडोर खोला जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा प्रोग्राम है। हमें इसकी बेहद खुशी है। पाकिस्तान इसकी तैयारी कर रहा है। पाक पीएम इसमें खुद दिलचस्पी ले रहे हैं। इसलिए हमने फैसला लिया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को हम इमें दावत देना चाहते हैं कि वह इसमें तशरीफ लाएं। वह हमारे लिए बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं। वह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। तो हमने फैसला किया है उद्घाटन पर उनको बुलाएं। मैं पाकिस्तान सरकार की तरफ से उन्हें दावत पर बुलाता हूं। हम अधिकारिक तौर पर भी उन्हें निमंत्रण भेजेंगे।’
पाक विदेश मंत्री ने सिख यात्रियों को भी निमंत्रण देते हुए कहा कि हम सिख यात्रियों को भी निमंत्रण देते हैं कि वे बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाशपर्व पर यहां आएं।