जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली । हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 78 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। सोमवार को जिन नामों का ऐलान किया है, उसमें पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह, पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त समेत 38 मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। बीजेपी ने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दी है।
बीजेपी ने खिलाड़ियों पर लगाया दांव
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस चुनाव में करनाल सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। खट्टर 2014 में करनाल सीट से चुनाव जीते थे। उनके अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त को बरौदा, स्टार पूर्व ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को पिहुआ से, पहलवान बबीता फोगाट को दादरी से उम्मीदवार बनाया गया है। लतिका शर्मा को कालका और ज्ञानचंद्र गुप्ता को पंचकूला से टिकट दिया गया है।
बीरेंद्र सिंह की पत्नी को भी मिला टिकट
पार्टी की सूची के अनुसार हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाणा, कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद और ओम प्रकाश धनखड़ बादली से चुनाव लड़ेंगे । पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाट नेता बीरेंद्र सिंह की विधायक पत्नी उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगी। इस सीट पर 2014 में उन्होंने जीत हासिल की थी। बीजेपी ने जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, उसमें 9 महिलाएं और 2 मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं।
अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट
हरियाणा में इस बार होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अंबाला कैंट से अनिल विज, जगाधारी सीट से कंवरपाल गुर्जर, यमुना नगर से घनश्याम दास अरोड़ा, शाहाबाद से कृष्ण बेदी, कैथल से लीलाराम गुर्जर, नीलोखेड़ी से भगवान दास, इंद्री से राजकुमार कश्यप, राई से मोहन लाल कौशिक और सोनीपत से कविता जैन को टिकट दिया है।
जेजेपी और बीएसपी ने भी घोषित किए नाम
बता दें कि हरियाणा में इस बार 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और जेजेपी से होना है। रविवार को ही दुष्यंत चौटाला के दल जननायक जनता पार्टी ने राज्य में 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी।