जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सवाल किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहते हुए आपने गुजरात के सीएम के तौर पर कोई परेशानी झेली? केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी थे। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, ”मैंने पीएम से दिल्ली सरकार से जुड़े मुद्दे पर बात की। मैंने उनसे कहा है कि आपका सपना है स्वच्छ भारत का, उसे हम पूरा करेंगे। हम दिल्ली को आपको चमका के दे देंगे, नाम आपका होगा।” बता दें कि पिछले कुछ महीनों से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी खींचतान चल रही है।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार को मिल के काम करना चाहिए। तभी दिल्ली के लोगों का फायदा होगा।
6 महीने में 25-30 मामले में चुनी हुई दिल्ली सरकार ऑर्डर पास करती है और केंद्र उसे खारिज कर देता है। मोदी भी गुजरात के सीएम रहे हैं। उस वक्त दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। कितनी बार केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार के ऑर्डर को खारिज किया?
दिल्ली में एसीबी आठ जून के पहले अच्छा काम कर रहा था। पहली बार देश में किसी सरकार ने करप्शन पर काबू पाया था। लेकिन केंद्र सरकार ने एक भ्रष्ट अफसर को लाकर बैठा दिया। इससे फिर लोगों को दिक्कत होने लगी।
उन्होंने कहा कि पीएम ने हमारी बातें सुनी और कहा है कि गौर करेंगे। दिल्ली पुलिस- इज एट वार विद दिल्ली गवर्नेमेंट। दिल्ली पुलिस नहीं चाहती थी कि ट्रांसपोर्टर की स्ट्राइक, डॉक्टर्स की स्ट्राइक खत्म हो । हमारे विधायकों को अरेस्ट किया जा रहा है।