जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । ‘छोटे बच्चों की मानसिक स्थिति बड़ों की तुलना में ज्यादा सुदृढ़ होती है। वे बचपन में जो भी सीखते हैं, उस पर ज़िन्दगी भर अमल करते हैं। इस लिहाज से बच्चे स्वच्छता के लिए मजबूत नींव की तरह हैं। उनमें स्वच्छता संस्कार विकसित करने से भविष्य में फायदा होगा।’ आरजी मित्तल फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील मित्तल ने मंगलवार को ये बातें कहीं।
छोटे बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आरजी मित्तल फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुनील मित्तल ने स्कूलों में ‘स्वच्छता-संस्कार-कार्यक्रम अभियान की शुरुआत की। इसके तहत मंगलवार को रोहिणी सेक्टर 16 के लिटिल एंजेल प्ले स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उनसे इस विषय पर सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को चॉकलेट और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुनील मित्तल ने कहा कि उनका लक्ष्य 100 से अधिक स्कूलों में इस कार्यक्रम को आयोजित करने और बच्चों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका नीतू चोपड़ा भी मौजूद रहीं।