जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय का प्रोसेस पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 34 टीमों का गठन किया है। अगले साल एक अप्रैल से इन तीनों बैंकों के विलय की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह टीमें विलय से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालेंगी। टीम में प्रत्येक बैंक से दो सदस्यों को लिया गया है, जो कि हर विभाग के विलय के कार्यों को देखेगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल कोलकाता, गुवाहाटी और पटना में ग्राहकों के साथ मिल चुकी है और उनको विलय से होने वाली गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया गया है।
यूबीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ एके प्रधान ने कहा कि एक अप्रैल से बैलेंस शीट का विलय हो जाएगा। इसके बाद भी तीन से छह महीने एचआर और आईटी का विलय करने में लग जाएगा। विलय के बाद भी तीनों बैंकों को एक करने में बैंक को 12 से 14 महीने लगेंगे। तीनों बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही बैठक भी की थी।
बन जाएगा एसबीआई के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक
विलय पूरा हो जाने के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक पहले स्थान पर है । यूबीआई का कुल व्यापार 18 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 10 बैंकों का विलय करके चार बैंक बनाने की घोषणा की थी।
कैसे होगी रैंकिंग
विलय के बाद इन बैंकों का कुल कारोबार 55.81 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। बैंकों के विलय के बाद इनकी रैंकिंग में भी इजाफा हो जाएगा। आपको बताते हैं कि बैंकों के विलय के बाद इनका नया नाम क्या होगा और क्या इनकी देश में रैंकिंग हो जाएगी।