जनजीवन ब्यूरो / पटना ।बिहार की राजधानी पटना में बारिश के चलते कई दिनों से घर में कैद महिला और उसके परिवार को बुधवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला से जब पूछा गया कि उन्हें क्या परेशानी हुई, तो वह दिक्कतों को याद करके फूट-फूटकर रोने लगीं। रोते हुए महिला बस इतना ही बोल पाई कि बहुत दिक्कत हुई। उसने आगे कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा।
रिक्शेवाले की आंखों से छलके थे आंसू
इसी तरह एक रिक्शेवाला का दर्द छलकने वाला एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस विडियो में सीने भर पानी भरी सड़क पर एक रिक्शेवाले को अपने रिक्शे के साथ जाते देखा जा रहा है। रिक्शा चालक पटना की सड़कों पर भरे पानी में फंस गया। अपने हाल पर उसके आंसू छलक गए। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को एक दंपती ने कैमरे में कैद कर लिया। कहा जा रहा है कि यह विडियो राजेंद्रनगर का है।