जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । महाराष्ट्र में कांग्रेस में अंदरूनी घमासान छिड़ा हुआ है। निरुपम ने सीनियर लीडर और महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर खड़गे पर तानाशाही रवैया अपनाने और पार्टी को खत्म करने के रास्ते पर चलने का आरोप लगाया। इससे पहले भी पिछले हफ्ते उन्होंने खड़गे पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा न लेने का भी ऐलान किया है।
निरुपम ने खड़गे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनावी रणनीति तय करने के लिए रविवार को बुलाई गई मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति (MRCC) की बैठक को 15 मिनट में निपटा दिया और खुद के सिवाय किसी अन्य को बोलने तक नहीं दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे महान रणनीतिकार तो कांग्रेस को ही निपटा देंगे। निरुपम ने ट्वीट किया, ‘महान नेता खड़गेजी ने कल (रविवार) MRCC में चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई। 15 मिनट में मीटिंग खत्म हो गई। किसी को बोलने नहीं दिया। खुद बोले और मेरा मजाक उड़ाके चले गए। दुर्भावना से ग्रस्त ऐसे महान रणनीतिकार कांग्रेस को बचाएंगे या निपटाएंगे?’
इससे पहले, शुक्रवार को संजय निरुपम ने मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के बड़े नेताओं पर हमला बोला और आरोप लगाया कि राहुल गांधी व उनके करीबियों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। टिकट बंटवारे पर असंतोष जताते हुए कहा कि 3-4 को छोड़ ज्यादातर सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी। खड़गे को निशाने पर लेते हुए निरुपम ने कहा कि उनके सुझाए हुए उम्मीदवारों से बात तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो पार्टी और बर्बाद हो जाएगी।
निरुपम ने दावा किया कि मुंबई में 3-4 सीटों के अलावा बाकी सब जगह उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। संजय निरुपम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैंने उनसे वर्सोवा, गोरेगांव समेत 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, मैंने दिल्ली जाकर उम्मीदवारों को उनसे मिलवाया भी लेकिन खड़गे ने किसी से बात भी नहीं की और आज एक भी सीट उनमें से किसी को नहीं दी गई। पूरी साजिश हो रही है मेरे खिलाफ। यह एक सोची-समझी राजनीति है।’