जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर से विस्थापित हुए परिवारों के लिए मदद करने का निर्णय लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 5300 परिवारों को 5.5 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से ऐतिहासिक भूल सुधार का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘आज कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। पीओके से विस्थापित हुए 5300 परिवार जो देश के दूसरे हिस्सों में बस गए और फिर जम्मू-कश्मीर में ही लौट गए उन्हें 5.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह विस्थापित हुए परिवारों के साथ हुई ऐतिहासिक गलती सुधारने के तौर पर लिया गया कदम है।’
उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर से 5300 विस्थापित परिवारों को जो जम्मू-कश्मीर के अलावा अन्य क्षेत्रों में बस गए थे, लेकिन बाद में राज्य में आ गए उनमें से प्रत्येक को 5.5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।