जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के अंदर आपसी संघर्ष लगातार बढ़ रही है। राहुल गांधी के विदेश जाने पर उठ रहे सवालों से पार्टी पहले से ही हलकान थी। अब रही-सही कसर पार्टी के दो शीर्ष नेताओं में मतभेद सामने आने से पूरी हो गई। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी अपनी ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी पर दिए बयान से इतने खफा हो गए कि उन्होंने इशारों-इशारों में खुर्शीद को घर (कांग्रेस पार्टी) में आग लगाने वाला और पार्टी का दुश्मन तक बता दिया।
दरअसल, सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के कारण कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ गई है। इस पर अल्वी ने खुर्शीद की ओर इशारा करते हुए कह दिया कि कांग्रेस को अब बाहर के दुश्मन की जरूरत ही नहीं रह गई है।
अल्वी ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में इस बात पर चिंता जताई कि जब बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस को एकजुट होना चाहिए, तब हर जगह से अलग-अलग सुर सुनाई पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ये वक्त ऐसा वक्त है जब कांग्रेस की सारी लीडरशिप को, कांग्रेस के वर्कर्स को एकसाथ मिलकर इस सरकार का मुकाबला करना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र से कोई और बोल रहा है, हरियाणा से कोई और बोल रहा है। ऐसा लग रहा है कि आज हमें बाहर के दुश्मनों की जरूरत ही नहीं रह गई है। घर को आग लग गई, घर के ही चिराग से। वो हालात हैं। इस तरीके से ना होकर, इकट्ठा होकर मुकाबला करने की जरूरत है।’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता संजय निरुपम पार्टी के शीर्ष नेताओं के रवैये से नाराज होकर विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करने का ऐलान कर चुके हैं जबकि हरियाणा में तो पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी ही छोड़ दी।