जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में गलत अंक देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने जा रही है। बोर्ड ने इसके लिए जिम्मेदार शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सीबीएसई के पटना क्षेत्र में कॉपियों की जांच में गड़बडिया पाई गई है। इस क्षेत्र के तहत बिहार और झारखंड दो राज्य आते हैं। अब सीबीएसई पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने उन सभी संबद्ध स्कूलों को इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। ऐसे कुल 70 शिक्षक व को-ऑर्डिनेटर हैं जिन्होंने कॉपियों की जांच की और अंक अपलो़ड किए।
बोर्ड के एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा है कि यह शायद पहली बार है जब बोर्ड ने परीक्षकों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की है। जिन स्कूलों में ये शिक्षक पढ़ा रहे हैं, उन सभी को नोटिस भेजा गया है कि वे उन्हें 15 या 30 दिनों के लिए निलंबित करें। स्कूलों को नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर यह कार्रवाई करनी है।