अमलेंदु भूषण खां / चरखी दादरी । हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चरखी दादरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने दावा किया कि सूबे में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हवा का रुख साफ-साफ पता चल रहा है कि जनता ने बीजेपी को दोबारा सेवा का मौका देने का फैसला कर लिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस बार दो दिवाली मनेगी, एक दीये वाली और एक कमल वाली। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी जिक्र किया।
पीएम ने कहा, ‘जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है तो मुझे हरियाणा की बेटियों पर गर्व हुआ।’ बता दें कि दंगल गर्ल बबीता फोगाट चरखी दादरी से बीजेपी कैंडिडेट हैं। मंगलवार को फोगाट के पक्ष में रैली करने के लिए पीएम मोदी यहां पहुंचे थे।
हरियाणा की बेटियों पर हमें गर्व
चुनावी रैली में पीएम ने हरियाणा की बेटियों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश को यहां की बेटियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ये बेटियां पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही हैं। इस दौरान पीएम ने यह भी कहा कि इस बार हमारे लिए दो दिवाली होगी। उन्होंने कहा, ‘एक दिवाली दीये वाली होगी और दूसरी दिवाली कमल वाली होगी।’
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया
हरियाणा प्रदेश में मेडिकल कॉलेज व लॉजिस्टिक हब बन रहे हैं, क्योंकि यहां डबल इंजन से विकास तेज हुआ। केंद्र में मोदी का इंजन और राज्य में मनोहर का इंजन। प्रदेश की जनता इस पर मोहर भी लगा चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से ही सरकार बनने जा रही है। चार माह पहले दिए आशीर्वाद के लिए दादरी सहित सभी लोगों को प्रणाम करता हूं और इस तरह पीएम मोदी ने लोकसभा में मिले समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने कहा कि चरखी दादरी हो, भिवानी हो, झज्जर हो, महेंद्रगढ़ हो। इस पूरे इलाके में जब मैं संगठन का काम देखता था, तब शायद ही कोई कार्यकर्ता हो, जिसके यहां जाने का मौका मुझे न मिला हो। आप सब लोगों के बीच काम करने का, कंधे से कंधा मिलाकर दौड़ने का, सौभाग्य मुझे मिला। इसी का नतीजा रहा कि हरियाणा की जनता ने कमाल कर दिया। कभी दो तीन सीटों वाली भाजपा आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में है। यह आप सभी के प्रेम, परिश्रम और ईमानदारी के कारण संभव हो सका है।
पीएम मोदी ने कहा कि चार महीने पहले भी जो आशीर्वाद प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। मैं हरियाणा में वोट मांगने नहीं आता, न प्रचार करने आता हूं। हरियाणा मुझे खुद खींच लाता है। मैं अपने आप को हरियाणा आने से रोक ही नहीं पाता हूं। हरियाणा के लोगों को नमन करना मेरी निजी जरूरत है, क्योंकि मुझे यहां से ऊर्जा मिलती है। मेरा मन करता है कि मैं हरियाणा आऊं और मैं आ जाता हूं। क्या करुं, इस प्रदेश की जनता ने मुझे प्यार ही इतना दिया है, इसलिए मैं आशीर्वाद लेने चला आता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की जनता के इसी प्यार ने बांटने वाली राजनीति को समाप्त कर दिया। लोकसभा चुनाव में जो प्यार प्रदेश की जनता ने दिया, उसका असर दिख रहा है। पांच साल में विकास की जो बुनियाद भाजपा ने रखी, उस पर काम शुरू हो चुका है। आज देश के गांव अपनी संस्कृति और सम्मान को बनाए रखते हुए विकास की दिशा में खुद को ले जा रहे हैं। गांव अगर आगे न आते तो बेटी बचाओ आंदोलन इतना व्यापक न होता। घर-घर तक गैस कनेक्शन न पहुंचता, सुविधाएं न पहुंचती।
370 का जिक्र कर कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम ने 370 का मुद्दा भी उठाते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है। आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है। पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।’
रैली स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया गया था। पीएम के आगमन के चलते जिला चरखी दादरी पुलिस छावनी बना रहा।
पुलिस कर्मियों समेत सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां तैनाती रहीं। बीस नाके लगाए गए थे। रैली में सुरक्षा की कमान दस एसपी, तीन एएसपी, 21 डीएसपी व 50 इंस्पेक्टर समेत 2400 पुलिस कर्मचारियों ने संभाल रखी थी।। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रैली स्थल पर करीब बीस एंबुलेंस और दस दमकल विभाग की गाड़ियां व पीजीआई चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही।
करीब डेढ़ बजे जब पीएम मोदी मंच पर पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। पीएम ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। उसके बाद जब पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया तो सभी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पीएम ने हरियाणवी बोलकर अपना संबोधन शुरू किया।