जनजीवन ब्यूरो
श्रीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में घायल लोगों से मुलाकात की । वे पुंछ जिले के बालाकोट में पाकिस्तान रेंजर्स की फायरिंग में जान गंवाने वालों के परिजनों से भी मिले। राहुल ने उनके लिए मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा, ”मैं लोगों का दुख जानने आया हूं, मरने वालों के परिजनों को ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए। आम लोगों के साथ मवेशियों का भी बीमा होना चाहिए। एलओसी से सटे इलाकों में गांववालों के लिए बंकर बनने चाहिए।”
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रेसिडेंट गुलाम मीर ने कहा कि बुधवार को राहुल जम्मू में पंचायत स्तर के कांग्रेसियों के साथ मीटिंग करेंगे। गुरुवार को कश्मीर और शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे।
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वन रैंक वन पेंशन, पंचायती राज और किसानों के मुद्दे को उठाने पर जोर देने को कहा है।
राहुल गांधी सेना के पूर्व अफसरों से ओआरओपी, किसानों की समस्या, सरपंचों से बात करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को राहुल गांधी कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे, इस दौरान वह सोपोर समेत कई इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि पुंछ जिले के बालाकोट में 15 अगस्त के दिन पाकिस्तान ने भारी फायरिंग की थी। बालाकोट और उसके आसपास के गांवों में 6 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी का यह पहला दौरा है।