जनजीवन ब्यूरो / रांची । झारखंड में बहरागोड़ा कॉलेज के हिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा सारथी टुडू को दिल्ली में सम्मानित किया गया है। जेंडर इक्वेलिटी यानी लिंगानुपात में समानता और बाल विवाह रोकना आदि जैसे कई सामाजिक कार्यों को लेकर दिल्ली में कनाडा दूतावास में सारथी को एक दिन का कनाडा राजदूत बनने का मौका मिला। सारथी टुडू बहरागोड़ा प्रखंड के बाहूटिया गांव की रहने वाली है।
लोगों को जेंडर इक्वेलिटी के लिए करती हैं जागरूक
सारथी टुडू बहरागोड़ा में ‘संभव’ नामक एक सामाजिक संस्था के साथ जुड़कर लिंग अनुपात में समानता यानी जेंडर इक्वेलिटी के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं। भ्रूण हत्या के विरोध में सामाजिक आंदोलन शुरू कर लोगों को भ्रूण हत्या न करने के प्रति माता-पिता को समझाइश देती हैं। माता-पिता को ये समझाने का काम करती हैं कि लड़का-लड़की समान हैं। साथ ही गांव में बाल विवाह न करने के लिए भी लोगों को जागरूक करती हैं।
सारथी टुडू ये सामाजिक कार्य पिछले 1 साल से बहरागोड़ा में करती आ रही हैं। इसके लिए उन्हें कई तरह के सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है। पिछले 9 अगस्त 2019 को दिल्ली में प्लान इंडिया इंपैक्ट अवार्ड 2019 से उन्हें सम्मानित किया गया था। साथ ही घाटशिला महाविद्यालय में सारथी को शिक्षा रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन्हीं सामाजिक कार्यों के लिए सारथी टुडू को दिल्ली में कनाडा के दूतावास में द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही 1 दिन का कनाडा का एंबेसडर यानी राजदूत बनने का मौका दिया गया। यह बहरागोड़ा के लिए काफी गर्व की बात है।