जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पीएमसी बैंक के ग्राहकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वह इस केस को हाईकोर्ट में दाखिल करें। याचिका दिल्ली के रहने वाले बीके मिश्रा ने दायर की थी। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि कुछ लोगों की कारगुजारियों की वजह से नागरिकों का धन फंस जाने जैसे वित्तीय संकट उत्पन्न होने की स्थिति में बैंक और जमा राशियों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं।
याचिका में 15 लाख खाताधारकों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उनके लिए 100 प्रतिशत इंश्योरेंस कवर की मांग भी की गई थी।
ADVERTISEMENT