जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । अगर आप छठ पूजा पर घर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन पंजाब से बिहार के लिए चलाई है। फिरोजपुर और दरभंगा के बीच तीस और एक नवंबर को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल डिवीजन फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्पेशल ट्रेन नंबर-04654/04653 फिरोजपुर और दरभंगा के बीच चलाई जा रही है।
ट्रेन तीस अक्तूबर को फिरोजपुर से दोपहर 12.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन रात्रि 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह दरभंगा से उक्त ट्रेन एक नवंबर को सुबह 04.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन फिरोजपुर दोपहर 03.50 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन फिरोजपुर से चल कर मक्खू, लोहियां खास, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली लगभग सभी गाड़ियां महीने भर के लिए फुल हो चुकी हैं। इनके एसी, टू टायर, थ्री टायर और स्लीपर क्लास की सारी सीटें बुक हैं।
इनमें कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही। क्योंकि कोटे के हिसाब से सभी गाड़ियों की वेटिंग भी फुल हो चुकी है। अब जिन लोगों को यूपी, बिहार एमपी समेत अन्य लंबे रूट की ट्रेन में सफर करना है, उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है।