जनजीवन ब्यूरो
अहमदाबाद । गुजरात के कई शहरों में हिंसा की घटना के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। आंदोलनकारी और पुलिस की भिड़ंत में अबतक सात लोग मारे जा चुके हैं। रिजर्वेशन की मांग कर रही पटेल-पाटीदार कम्युनिटी का आंदोलन हिंसक हो जाने के बाद राज्य के बड़े शहरों में तनाव है। अहमदाबाद और सूरत में असर सबसे ज्यादा है। इससे पहले कुछ लोगों ने पटरियां उखाड़कर कोयले से लदी एक मालगाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की। वहीं, मंगलवार रात से अब तक हुई हिंसा की वजह से उत्तरी गुजरात के पालनपुर में बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। इस तरह हिंसा के चलते अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्सेस की 60 कंपनियां (करीब 6000 जवान) भेजी हैं।
बुधवार को अनामत आंदोलन समिति ने गुजरात बंद रखा। इस दौरान जगह-जगह से हिंसा की खबरें आईं। गुजरात सरकार ने सुबह से ही कई इलाकों में फोन और इंटरनेट सर्विस एहतियातन बंद कर दी थी। आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने व्हाट्सएप के जरिए शांति की अपील की, लेकिन इसका असर ज्यादा असर नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के लोगों से शांति की अपील की।
अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, राजकोट, जामनगर और पाटन में हिंसा की घटनाएं लगातार जारी है। अहमदाबाद के चांदलोडिया-राणीप इलाके में जीएसटी क्रॉसिंग पर उपद्रवियों ने पटरियां उखाड़ दीं। जब कोयले से भरी मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी हो गई तो उसमें आग लगाने की कोशिश की। सूचना पाते ही भारी पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। इससे ट्रेन को जलने से बचा लिया गया।
सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के दो गोदामों में एक हजार लोगों की भीड़ ने आग लगा दी। शहर के कई इलाकों में बाइक, बस और अन्य गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया गया।
हार्दिक पटेल ने गुजरात में बुधवार को बंद बुलाया है। इसके मद्देनजर पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज आज बंद हैं। गुरुवार को भी सूबे के सभी स्कूल-कॉलेज एहतियातन बंद रहेंगे।
हिंसा के कारण गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और मेहसाणा जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। अहमदाबाद के 9 इलाकों में बुधवार को कर्फ्यू लगाना पड़ा। इनमें मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की विधानसभा सीट के तहत आने वाला घटलोदिया, बीजेपी चीफ अमित शाह के इलाके-नारायणपुरा, रमोल, वाडज, कृष्णानगर, नरोदा, ओधव और बापूनगर शामिल है।
अहमदाबाद के बापूनगर में आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफिस में तोड़फोड़ भी हुई। घाटलोदिया वेस्ट में गाड़ियों को फूंका।
गुजरात की कुल आबादी 6 करोड़ 27 लाख है। इसमें पटेल-पाटीदार लोगों की तादाद 20% है। यह कम्युनिटी मांग कर रही है कि उन्हें ओबीसी स्टेटस दिया जाए ताकि कॉलेजों और नौकरियों में उन्हें रिजर्वेशन मिल सके ।
राज्य में अभी ओबीसी रिजर्वेशन 27% है। ओबीसी में 146 कम्युनिटी पहले से लिस्टेड है। पटेल-पाटीदार समुदाय खुद को 146वीं कम्युनिटी के रूप में ओबीसी की लिस्ट में शामिल कराना चाहती है।
राज्य के 120 भाजपा विधायकों में से 40 इसी कम्युनिटी से आते हैं। गुजरात में पटेल समुदाय को बीजेपी का मेन वोट बैंक माना जाता है।