जनजीवन ब्यूरो / अमेठी (उप्र) : केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को नसीहत न दें।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके परिजनों पर गबन और किसानों की जमीन हड़पने के आरोप है, ऐसे लोग अपने गिरेबान मे झांक कर देखे और प्रदेश सरकार तथा अमेठी के प्रशासन को नसीहत न दें।
ईरानी अपनी अमेठी यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थी। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये है, तो उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने ‘‘गुंडाराज’’ की सरकार चलायी, ऐसे लोग योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाते है।
उन्होंने कहा कि अमेठी में किसानों की जमीन हड़पने वाले अमेठी के प्रशासन एवं सरकार को नसीहत देने के बजाय किसानों की जमीन उन्हें लौटा दे।
ईरानी ने कहा, ‘‘सरकार सजग है और मुझे पूरा भरोसा है कि हर पीड़ित को इंसाफ मिलेगा। आज उद्यमियों के साथ अमेठी मे गांव के विकास, उद्योग लगाने में आने वाली बैंकिंग समस्या तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किये जाने पर चर्चा हुई।’’ उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ‘‘ हम सभी को मिलकर जनता के लिए काम करना है। अगर समाज का एक भी व्यक्ति लाभ से वंचित रह जाता है तो हम अपने मिशन को कामयाब नहीं कर सकते हैं। गांव-गांव जाने की जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखें और जन जागरूकता के तहत उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।
ईरानी ने आज दोपहर बाद अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर से की।