जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर व्हाट्सएप से जासूसी करने का आरोप लगाया है। सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि इजरायली पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोदी सरकार ने कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजनेताओं की जासूसी करने की कोशिश की। ये गतिविधियां केवल अवैध और असंवैधानिक ही नहीं बल्कि शर्मनाक भी हैं।
सोनिया गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा, शायद श्रीमती गांधी राष्ट्र को 10 जनपथ जासूसी के बारे में बता सकती थीं, जब प्रणव मुखर्जी यूपीए मंत्री थे और जनरल वीके सिंह सेना प्रमुख थे।
बता दें कि व्हाट्सएप जासूसी मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। उसका आरोप है कि सरकार के इशारे पर इजराइल की कंपनी से पत्रकारों की जासूसी करवाई गई। वहीं, सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए व्हाट्सएप से जवाब तलब किया है जिसका जवाब भी उसने दे दिया है।