जनजीवन ब्यूरो / रांची : झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर रस्सा कससी जारी है. झामुमो से जहां कांग्रेस नाराज चल रही है वही झाविमो अलग राग अलाप रही है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की.
मोरहाबादी स्थित आवास में दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. कांग्रेस अध्यक्ष श्री उरांव ने लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुए फॉर्मूले पर यूपीए गठबंधन के साथ आने का आग्रह किया. सूचना के मुताबिक, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस से कह दिया है कि इतनी कम सीटों पर गुजारा नहीं होगा. झाविमो सीट बंटवारे के फॉर्मूले से खुश नहीं है.
वह आठ से 10 सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष श्री उरांव ने इसकी सूचना पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दे दी.
झामुमो के कदम की जानकारी नहीं, साझा घोषणा होनी है : आरपीएन सिंह
यूपीए के अंदर के हालात को लेकर कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झामुमो ने प्रत्याशियों की घोषणा की कोई तिथि दी है, इसकी जानकारी नहीं है. गठबंधन में प्रत्याशी की घोषणा संयुक्त रूप से होनी है.
सभी गठबंधन के साथियों को विश्वास में लेकर एक साथ घोषणा होगी. मुझे जानकारी है कि इसे लेकर झामुमो भी सहमत है. प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से बातचीत हो रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे बात की है. गठबंधन में जो भी दिक्कत है, उसका रास्ता निकाल लिया जायेगा. इधर, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी से मुलाकात हुई है. मैंने उनसे कहा है कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए हमें साथ आना होगा. श्री उरांव ने कहा कि बाबूलाल राज्यहित में साथ आयेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से हेमंत की नहीं हुई कोई मुलाकात
सोमवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के दिल्ली में होने की चर्चा थी. राजनीतिक गलियारे में बात उड़ी कि श्री सोरेन ने कांग्रेस के आला नेताओं से बात की है. इस बाबत प्रभारी आरपीएन सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि श्री सोरेन से उनकी कोई मुलाकात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व महाराष्ट्र को लेकर व्यस्त हैं.
शाम में रामेश्वर से नहीं मिले बाबूलाल मरांडी
शाम को श्री उरांव ने बाबूलाल मरांडी से मिलने का समय मांगा लेकिन, मुलाकात नहीं हुई. झामुमो ने आठ नवंबर को पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशी की घोषणा करने का एलान किया है. इस पर कांग्रेस ने झामुमो के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. कहा कि तय मसौदे के तहत मिल कर प्रत्याशी देना था.