जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । क्रिकेट खिलाड़ी से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर जाने के लिए विदेश मंत्रालय को तीसरा पत्र लिखा है। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है। पत्र में सिद्धू ने लिखा कि बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी आपने मुझे जवाब नहीं दिया कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक व्यक्ति को हाइलाइट करना कहीं से भी सही नहीं है। वहीं, पाकिस्तान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हमने भारतीय राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को बाबा गुरुनानक के पवित्र तीर्थ आने के लिए वीजा दिया है।’
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को विदेश मंत्रालय से दोबारा पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी थी। इसके लिए पहले भी वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिख इजाजत मांग चुके हैं। सिद्धू ने अपने दूसरे पत्र में लिखा था, ‘जो न्योता आया है उसकी कॉपी पहले ही भेजी जा चुकी है।