जनजीवन ब्यूरो / दिल्ली। कतर एयरवेज को भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर एयरलाइन इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा कर खुशी हो रही है। टिकटों की बिक्री आज से आरम्भ होगी और पहली कोडशेयर फ्लाइट्स का संचालन 18 दिसंबर 2019 से होगा।
इस अनुबंध से कतर एयरवेज दोहा और दिल्ली, मुंबई व हैदराबाद के बीच इंडिगो की फ्लाइट्स पर अपना कोड लागू करने में सक्षम होगी। यह अनुबंध दुनिया की सर्वश्रष्ठ विमान सेवा और भारत की कम लागत की एयरलाइंस के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम होगा।
कतर एयरवेज के ग्रुप चीफ एक्जिक्यूटिव, माननीय श्री अकबर अल बाकेर ने कहा, “हमें इंडिगो के साथ यह रणनीतिक समझौता करके काफी गर्व हो रहा है। इससे दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन को विश्व के तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट में प्रवेश का मौका मिलेगा। यह समझौता हमारे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम होगा। इससे हम दुनिया भर के यात्रियों के सफर के अनुभव को शानदार बनाने के लिए अपनी पूरक मजबूती के क्षेत्रों और संसाधनों का उपयोग मिलकर करने की आशा रखते हैं।”
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोणोजॉय दत्ता ने कहा, “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस में से एक से कोडशेयर समझौता करना इंडिगो एयरलाइंस के लिए बहुत महत्वपूर्ण मौका है। इस रणनीतिक समझौते से न केवल हमारी अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवा को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। बिना किसी रुकावट के आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाने की सुविधा मिलने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के ज्यादा अवसर मिलेंगे। इससे ज्यादा कारोबारी और पर्यटक विमान सेवा का उपयोग करेंगे। हमें इस साझेदारी के सफल होने का पूरा विश्वास है। इससे हम कतर एयरवेज के यात्रियों के लिए अपनी ऑनटाइम फ्लाइट्स, विनम्र स्टाफ और सभी तरह की परेशानियों से मुक्त विमान सेवा के अनुभव का विस्तार करेंगे। यह एविएशन इंडस्ट्री के लिए उत्साहजनक समय है। हम दुनिया के बेहतरीन हवाई यातयात प्रणाली में से एक बनने के लिए अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने पर प्रतिबद्ध हैं।”
कतर एयरवेज इस समय दोहा से भारत में 13 जगहों के लिए अपनी 102 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन कर रहा है। इसमें अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, चैन्ने, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, कोझिकोड, मुंबई, नागपुर और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
एयरलाइंस का कार्गो डिविजन, कतर एयरवेज कार्गो भारत में 7 जगहों के लिए एक हफ्ते में 28 मालवाहक विमान सेवाओं का संचालन करता है। भारत के तीन टॉप कार्गो डेस्टिनेशंस में मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद शामिल है।
कई पुरस्कारों की विजेता एयरलाइन, कतर एयरवेज को 2019 वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स द्वारा ‘वर्ल्ड्स बेस्ट एयरलाइंस’ का पुरस्कार दिया गया। वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स का प्रबंधन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट रेटिंग संगठन स्काईट्रैक्स द्वारा किया जाता है। कतर एयरवेज को इसके महत्वपूर्ण बिजनेस क्लास अनुभव, क्यूसुइट के सम्मान में, ‘बेस्ट एयरलाइन इन मिडल ईस्ट’, ‘वर्ल्ड्स बेस्ट बिजनेस क्लास’, और ‘बेस्ट बिजनेस क्लास सीट’ का पुरस्कार दिया गया।
मौजूदा समय में कतर एयरवेज अपने हब हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (HIA) के जरिये दुनिया भर में 160 से अधिक गंतव्यों के लिए 250 से ज्यादा आधुनिक विमानों के बेड़े का संचालन करती है। विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइंस ने इस वर्ष अपने लगातार विकसित होते नेटवर्क में दुनिया की कई अन्य जगहों के लिए विमान सेवा की शुरुआत की है। इसमें रबात, मोरक्को; इजमीर, टर्की; माल्टा; दवाओ, फिलीपींस; लिस्बन, पुर्तगाल, मोगादिशू, सोमालिया; और लांगकावी,मलेशिया शामिल हैं। एयरलाइन अपने विस्तृत रूट नेटवर्क का विस्तार करते हुए 2019 में बोत्सवाना के गोबोरोन के लिए विमान सेवा शुरू करेगी। 2020 में कतर एयरवेज के एविएशन रूट में अंगोला के लुआंडा और जापान के ओसाका को शामिल किया जाएगा।
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर एयरलाइन है, जिसकी अगस्त 2019 तक घरेलू बाजार में 47.0% हिस्सेदारी थी। यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती विमान सेवाओं में से एक है। इंडिगो का सामान्य सा फलसफा है: यात्रियों को कम किराए में ऑनटाइम सर्विस, विनम्र स्टाफ वाली किसी भी परेशानी से मुक्त विमान सेवा प्रदान की जाए। 240 से ज्यादा विमानों के बेड़े वाली, एयरलाइन रोजाना 1500 फ्लाइट्स का संचालन करती है और यह 60 घरेलू और 23 अंतराष्ट्रीय गंतव्यों को आपस में जोड़ती है।