अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट शनिवार को फैसला आ सकता है. बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. इसको देखते हुए अयोध्या पर नजर रखने के लिए DRONE से नजर रखी जा रही है. यूपी के डीजीपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. 20000 से ज्यादा सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए तैनात किए गए है. उत्तर प्रदेश पुलिस गांव गांव तक लोगों से शांति बनाए रखने की कवायद में जुटी हुई है. पंच कोसी परिक्रमा को लेकर अलग व्यवस्था की गई है. ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच अयोध्या पर अपना फैसला सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस प्रशासन से बंद कमरे में बैठक भी की है.
फैसले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अयोध्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं. इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. बाहर के जिलों में दर्जनों की संख्या में अस्थायी जेल परिसरों का निर्माण किया गया है.
स्कूल और प्राइवेट बिल्डिंगों को अस्थायी जेल के लिए चिन्हित किया गया है. अयोध्या के हर इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है.
सभी राज्यों को सुरक्षा एडवाइजरी
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां भेजी है. इन 40 कंपनियों में 4000 पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं.