जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी है। सरकार बनाने को लेकर आज शाम तक बड़ी घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के गठन को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर सकती है। एनसीपी का कहना है कि कांग्रेस जो भी फैसला करेगी उसके मुताबिक ही वह अपना रुख तय करेगी।
सोनिया गांधी ने शरद पवार को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे को साथ लेकर पवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। वहीं एनसीपी के सभी विधायक शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। यदि ऐसा होता है तो सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत चलाई जाएगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि एनसीपी सरकार बनाने में शिवसेना का समर्थन करने को तैयार है। कांग्रेस की शाम चार बजे दूसरी बैठक होने वाली है, उसमें जो भी निर्णय होगा, उसके मुताबिक एनसीपी अपना फैसला लेगी।
बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत सरकार बनाने को लेकर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे थे। इससे पहले रविवार को भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके सरकार बनाने से मना कर दिया था। जिसके बाद राज्यपाल ने दूसरा बड़ा दल होने के नाते शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के समर्थन के लिए एनसीपी और कांग्रेस न्यूनतम साझा कार्यक्रम से लेकर तमाम संभावनाओं पर बात कर रही हैं। माना जा रहा है शिवसेना-एनसीपी मिलकर सरकार बनाती है तो अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
आदित्य के साथ उद्धव ठाकरे पवार से मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं। वहीं एनसीपी के सभी विधायक सत्ता और कांग्रेस के 40 विधायक सरकार में शामिल होना चाहते हैं। यदि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनती है तो शिवसेना के पास 16, एनसीपी के पास 14 और कांग्रेस के पास 12 मंत्री पद हो सकते हैं। सरकार बनाने के लिए एनसीपी का समर्थन पत्र तैयार है। जिसमें सभी एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षर हैं।
सोनिया गांधी ने शरद पवार को आगे बढ़ने की स्वीकृति दे दी है। अंतिम फार्मूले पर सोनिया और शरद के बीच चर्चा होनी है। उद्धव से चर्चा के बाद शरद पवार सोनिया गांधी से बात करेंगे। मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास रहेगा। ऐसे में वह जिसे चाहे मुख्यमंत्री बनाने के लिए स्वतंत्र है। सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत चलेगी। दस जनपथ पर चल रही सोनिया, अहमद पटेल, वेणुगोपाल, एके एंटोनी की कोर ग्रुप की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा चल रही है जिसकी चार बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक में दोबारा मंजूर करके घोषणा की जाएगी।