जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के चलते बुधवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजी पीजीआई) में भर्ती कराया गया है.
पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की चिकित्सा जांच चल रही है.
उन्होंने बताया कि उनका अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी कराया गया है तथा डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है. अग्रवाल ने बताया कि मुलायम की हालत स्थिर है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 79 वर्षीय मुलायम, देश के रक्षा मंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.