जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिव्यू पिटिशन खारिज किये जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोर्ट का यह निर्णय उन लोगों को करारा जवाब है, जो दुर्भावनापूर्ण आधारहीन अभियान चलाकर मोदी सरकार को बदनाम कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि पुनर्विचार याचिका रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन नेताओं व पार्टियों को करारा जवाब है, जो विेद्वेषपूर्ण व बेबुनियाद अभियान चलाते हैं।उन्होंने कहा कि आज के फैसले ने एक बार फिर मोदी सरकार की साख पर मुहर लगा दी है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी है।
राफेल मुद्दे को लेकर जिस तरह संसद को बाधित किया और कामकाज को ठप किया गया वह शर्मनाक था, अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है, जो समय विपक्ष ने बर्बाद किया, उस समय में लोक कल्याण के कई कार्य हो सकते थे। कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के उन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए जिनके लिए राजनीति देश से बढ़कर है।