जनजीवन ब्यूरो / रांची। कांके स्थित लॉ यूनिवर्सिटी की एक आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद पूरी राजधानी में सनसनी फैल गई है। मंगलवार की शाम अपने एक पुरुष मित्र के साथ बस स्टॉपेज पर बैठी छात्रा को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा किया। कार में जबरन बैठाकर अपराधियों ने छात्रा को तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे में ले गए। वहां पर डरा-धमका कर बारी-बारी से 12 अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सभी 12 अपराधियों को गुरुवार की सुबह दबोच लिया। सभी आरोपी कांके के संग्रामपुर के रहने वाले हैं। ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल किया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस के अलावा आठ मोबाइल और सेंट्रो कार भी बरामद की गई है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव, ऋषि उरांव।
अश्लील कमेंट का विरोध किया तो मित्र को पीटा
ग्रामीण एसपी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब छह बजे छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीआईटी मेसरा से रिंग रोड होते हुए स्कूटी से अपने हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान रिंग रोड स्थित एक बस स्टॉपेज के पास छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान सेंट्रो कार से नशे में धुत छह अपराधी पहुंचे। छात्रा को कमेंट किया। पहले छात्रा और उनके दोस्त ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। लेकिन छात्र फिर से कार घुमकर आए और अश्लील कमेंट करने लगे। छात्रा के दोस्त ने इसका विरोध किया। इसके बाद सभी अपराधी कार से उतरे और हथियार दिखाकर पुरुष मित्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे छात्रा के सामने बुरी तरह से पीटा। जिससे पुरुष मित्र बेहोश होकर स्टॉपेज पर ही गिर गया। इसके बाद हथियार के बल पर छात्रा को जबरन कार में बैठा कर अगवा कर लिया।
कपड़े उतारो नहीं तो मार देंगे गोली
अपराधियों ने छात्रा को अगवा करने के बाद बस स्टॉपेज से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित संग्रामपुर के एक ईंट भट्टे पर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करना चाहा, लेकिन उसने इसका विरोध किया। इसके बाद अपराधियों ने छात्रा पर पिस्टल तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। इससे छात्रा डर गई। इसके बाद छह अपराधियों ने बारी-बारी से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
अपराधियों ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया
ग्रामीण एसपी ने बताया कि छात्रा को अगवा करने के बाद अपराधियों ने अपने अन्य दोस्तों को भी इस बात की जानकारी दी। ईंट भट्टे से सभी को फोन कर बुलाया। इसके बाद छह अन्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस घटना के दौरान छात्रा बेहोशी का हालत में हो गई थी। इसके बाद अपराधी छात्रा को उठाकर कार में बैठा और फिर से रात नौ बजे बस स्टॉपेज में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद सभी मौके पर से फरार हो गए। इसके बाद पुरुष मित्र ने छात्रा को उसके हॉस्टल छोड़ दिया।
थाने पहुंचकर छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी अपने दोस्तों को जानकारी दे रहे थे, उस समय छात्रा ने कुछ का नाम सुन लिया था। छात्रा ने पुलिस को उनके नाम बताए। पुलिस की टीम ने गुप्तचरों की मदद ली। इसके बाद टीम ने पहले चार आरोपियों को संग्रामपुर से दबोचा। उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
चार अन्य को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगरेप के आरोपियों के पास से बरामद हथियार की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी अरूण उरांव समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि बरामद हथियार अरूण का है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।