जनजीवन ब्यूरो
अहमदाबाद। पटेल समुदाय आरक्षण के लिए आज से अगले चरण का आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही समुदाय ने समाज के विभिन्न हिस्सों से समर्थन मिलने का दावा किया है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने यह घोषणा की। इस आंदोलन के कारण पिछले हफ्ते गुजरात में हिंसा हुयी थी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मंगलवार से सूरत से आंदोलन शुरू करेंगे। हम इस बार तालुका और गांव स्तर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में रैलियां की जाएंगी।
हार्दिक ने दावा किया कि आंदोलन का दूसरा चरण पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करेगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपने आगामी कार्यक्रमों और राज्य में होने वाली रैलियों के बारे में मंगलवार को आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस बार पूरे देश की निगाहें हमारे कार्यक्रम पर होंगी। हम महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे।’’ आंदोलन के पहले चरण में, अहमदाबाद में 25 अगस्त को बड़ी रैली आयोजित की गयी थी। उसके बाद हिंसा होने से 10 लोगों की मौत हो गयी थी।
उन्होंने विभिन्न संगठनों के पत्र भी दिखाए जिन्होंने समर्थन दिया है। इन संगठनों में गुज्जर विकास परिषद, कुर्मी.क्षत्रिय महासभा, अंजाना.चौधरी समाज, राष्ट्रीय गुज्जर मंच शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ अब हमें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। गुज्जर, कुर्मी, चौधरी और कई अन्य हमारे साथ हैं। हमारा आंदोलन अन्य हिस्सों में और फैलेगा। आने वाले दिनों में, हमने उत्तर प्रदेश में लखनउ में एक रैली करने की योजना बनायी है।’