जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली के अनाजमंडी इलाके में रविवार तड़के लगी भीषण आग में मरने वालों के लिए दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि वह मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देंगी। वही भाजपा मृतकों के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता देगी। वहीं घायलों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।
आग से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि संकरी गलियों में स्थित पैकेजिंग और बैग बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इनमें से अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। मरने वाले अधिकतर लोग यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं।
इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई लोगों ने दुख जताया है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि वह मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देंगी।
वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है। शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। भाजपा मृतकों के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता देगी। वहीं घायलों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।’