जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। ‘गंदा पानी छोड़ो, सब मिलकर मटके फोड़ो। केजरीवाल सरकार होश में आओ, बिजवासन में साफ पानी पहुंचाओ। जो लोगों को साफ पानी भी नहीं दे सकती, ऐसी सरकार नहीं चाहिए।’ बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता मनजीत लोचव के नेतृत्व में भरथल गांव के लोगों ने इसी तरह के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान गांव की महिलाओं ने मटके फोड़कर गंदे पानी की आपूर्ति के खिलाफ अपना आक्रोश भी जाहिर किया। इस अवसर पर मनजीत लोचव ने कहा कि केजरीवाल सरकार फ्री पानी के नाम पर लोगों को गंदा और जहरीला पानी पीने को मजबूर कर रही है। इससे बिजवासन के लोग बीमार हो रहे हैं।
सरकार को होश में लाने के लिए लोगों को अब घर के मटके फोड़कर सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।
ADVERTISEMENT