जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। ‘अस्पतालों में रोगियों के साथ आने वाले परिजनों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासतौर पर सर्दियों की रात में रुकने पर। ऐसे में ‘आओ साथ चलें’ संस्था की निःशुल्क कंबल बैंक की पहल से रोगियों के परिजनों को बहुत फायदा होगा।’ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ये बातें कहीं।
एनजीओ ‘आओ साथ चलें’ ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निःशुल्क कंबल बैंक की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा कि इस कंबल बैंक का मकसद है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी की रात में परेशान न हो। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल, सहयोगी सुनील मित्तल, गोविंद मित्तल, मनीष मित्तल, अभिषेक शर्मा और विपिन शर्मा भी मौजूद थे।