जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। मरने वाले सभी बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं।
बताया जा रहा है कि आग देर रात साढ़े बारह बजे इन्द्र इन्क्लेव की एक इमारत की पहली मंजिल पर लगी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे के समय लोग सो रहे थे। आग लगने पर इन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आग की 2 बड़ी घटनाओं में 47 लोगों की जान जा चुकी है। 8 दिसंबर को दिल्ली के अनाजमंडी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से 44 कामगारों की मौत हो गई थी। 15 दिसंबर को दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक रिहाइशी इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 बुजुर्ग महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी ।
किरारी मै मरने वाले लोगो में राम चन्द्र झा- 60 साल, सुदरिया देवी -50 साल, सन्दू झा 30 साल, उदय चौधरी 30 साल, मुस्कान 25 साल, अंजली 8 साल, आदर्श 7 साल, तुलसी 2 महीने
एक महिला की पहचान होनी है।