जनजीवन ब्यूरो मुंबई / नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज भी विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश तक इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। नमाज का दिन होने के कारण यूपी और दिल्ली में पुलिस बेहद अलर्ट रही और मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में इनकी तैनाती रही। यहां किसी तरह की अप्रिय सूचना नहीं मिली। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की। वहीं, मुंबई में नागरिकता कानून के खिलाफ और समर्थन में रैली हुई। समर्थन में हुई रैली में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की।
नागरिकता कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद बाहर प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है और कई टुकड़ियां तैनात हैं। जोरबाग में भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोक कल्याणा मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। यहां मेट्रो ट्रेन नहीं रूक रही है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को राजधानी में प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी थी। आज भी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर की रिहाई के लिए दिल्ली के जोरबाग में प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले शुक्रवार को जामा मस्जिद पर प्रदर्शन के दौरान वह संविधान की कॉपी लेकर वहां पहुंचे थे। बाद में उनके समर्थकों ने पुलिस से उन्हें बचा लिया। शाम को प्रदर्शन हिंसक होने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। देर रात चंद्रशेखर को भी गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोका गया
जोरबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लोककल्याण मार्ग की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया है।
उधर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस अगस्त क्रांति मैदान पहुंचे, जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। मुंबई में नागरिकता कानून का विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। जहां अगस्त क्रांति मैदान में लोग समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आजाद मैदान में सीएए के विरोध में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं।
देशभर में जहां नागरिकता कानून के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में लोगों ने समर्थन में प्रदर्शन किया।
राजस्थान के अजमेर में दरगाह के खादिमों सहित बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और इस विवादास्पद कानून को वापस लेने की मांग की। इस दौरान उन्होंने हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख दीवान जैनुल आबेदीन अली खान का पुतला भी जलाया, उन्होंने आबेदीन अली खान पर सीएए के मुद्दे पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की नमाज और कुछ संगठनों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का आह्वान के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसके अलावा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए नजदीकी जिलों से बुलाए गए पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की 15 कपंनियों को तैनात किया गया। हालात पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद भी ले रही है। वहीं जामा मस्जिद के बाहर सीएए के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया।
यूपी भवन के पास नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्र अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से की गई बर्बरता की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने इस अनशन का आयोजन गांधी जी के सत्याग्रह की तर्ज पर किया है। पुलिस यूनिवर्सिटी के आस-पास तैनात है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में हिंसा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। विभिन्न जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इसक साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रदेश के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई है। इनमें अधिकांश वे जिले शामिल हैं जहां पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
दोषियों पर कार्रवाई को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में और हमने पूरी रणनीति के साथ पुलिस बलों को तैनात किया है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि किसी बेकसूर को नहीं पकड़ा जाएगा और हिंसा में जो लोग भी शामिल थे उन्हें किसी हाल में बख्शेंगे नहीं।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने नागरिकता संशोधन कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की है। इलयासी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक हथियार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें शांतिपूर्ण ढंग से ऐसा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 50 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा।