जनजीवन ब्यूरो / मुजफ्फरनगर । सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस झड़प में जख्मी और मृतक के परिजन से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को यहां पहुंचीं। उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। प्रियंका ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेगुनाह लोगों को बर्बरता से पीटा गया। यहां से वह मेरठ पहुंची हैं।
मुजफ्फरनगर में लोगों से मिलने के बाद प्रियंका कांग्रेस वर्कर्स के साथ मेरठ के लिए रवाना हो गईं और वहां भी वह हिंसा प्रभावित लोगों से मिलीं। बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में पूरे यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं। यहां हिंसा के दौरान नूर मोहम्मद (25) की मौत हो गई थी। वह मीनाक्षी चौक के पास आर्य समाज रोड स्थित एक केमिस्ट दुकान से लौट रहे थे, तभी भड़की हिंसा के दौरान उन्हें गोली लग गई थी।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मैं मौलाना असद हुसैनी से मिली, जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा था। नाबालिगों सहित मदरसा के छात्रों को पुलिस ने बिना किसी कारण के उठाया था। उनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया था और कुछ अभी भी हिरासत में हैं।’