अमलेंदु भूषण खां
नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी बुजुर्गों को 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने का वादा अपने घोषणा में पत्र में करेगी। साथ ही बेरोजगारों को 6000 रुपए प्रतिमाह भत्ता भी देने का वादा करने जा रही है। दिल्ली कांग्रेस प्रभार पी सी चाको के अनुसार कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक दलों से चुनाव तालमेल नहीं करेगी।
भले ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली। लेकिन पांच लोकसभा सीटों पर वह दूसरे नंबर पर थी। जबकि भाजपा पहले पायदान पर रहकर सभी सात सीटें बरकरार रखी।
खासबात यह है कि दिल्ली में 12 विधानसभा सीटें एससी वर्ग के लिए सुरक्षित है। इनमें से 10 सीटों पर कांग्रेस पहले स्थान पर रही है। लोकसभा परिणामों से उत्साहित कांग्रेस अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो व राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कही आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव न लड़े। कांग्रेस प्रभारी चाको का कहना है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
चाको का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रिय नेता शीला दीक्षित के किए गए काम को लेकर मैदान में उतरेगी। शीला दीक्षित ने दिल्ली को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसलिए कांग्रेस शीला पेंशन योजना को अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग को 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा। इस योजना से प्रत्येक परिवार में 10000 रुपए प्रतिमाह जाएगा जो कि परिवार जनों के लिए काफी लाभकारी होगा।
इसी तरह युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पार्टी करेगी। इसके तहत प्रत्येक बेरोजगार को 6000 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा।
बताया जाता है कि आप की रणनीति को असफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अलग से आक्रामक योजना बनाई है। आप ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए फ्री बिजली, पानी व महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा कर दी है। चाको का कहना है कि फ्री बिजली का लाभ मात्र 20 फीसदी लोगों को ही मिलपाता है। जबकि कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र में बिजली दरों में भारी कटौती को शामिल करेगी ताकि सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके।